दिवाली से पहले शिक्षामित्रों को यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, मानदेय हुआ जारी

उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों का मानदेय भी जारी कर दिया गया है। अक्टूबर के लिए 139.20 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। सभी के लिए शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस धनराशि से केवल शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान ही किया जाएगा। 


सभी के लिए शिक्षा परियोजना के तहत प्रदेश में लगभग 1.39 लाख शिक्षामित्र काम कर रहे हैं और इन्हें 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है।