*डीएम ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को* *किया रवाना*

बलिया। अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप मिलावटी खाद्य पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को प्रचार वाहन का उदघाटन जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री हरि प्रताप शाही ने बताया की बलिया में ददरी मेले के दृष्टिगत सचल वाहन लेबोरेट्री को भेजा गया। जिसका मकसद खाद्य पदार्थों में व्याप्त मिलावट को दूर कर आम जनमानस के लिए एक शुद्ध खाद्य पदार्थ मुंहैया कराना है। उन्होंने ने बताया कि आज कल जिस तरह से दूध से लेकर हल्दी और अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों में कलर से लेकर मिलावट की पूरी भरमार है जिससे निपटने के लिए यह वाहन कारगर साबित होगा। यह वाहन जगह-जगह स्कूलों में भेजा जाएगा जिससे कि बच्चों और आम जनमानस में जागरूकता फैले। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अधिशासी अधिकारी वी0के0 विश्व कर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, विपिन गिरी, ए0के0 तिवारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।