खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जांच के दौरान 40* *नमूने फेल 67 हुए पास यह अभियान जारी* *रहेगा महेंद्र श्रीवास्तव*

बलिया। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन द्वारा  जनपद में विभिन्न तहसील ऊपर सचल दस्ता बलिया में 25 नवम्बर से लेकर एक सप्ताह तक यह कार्रवाई चला है। इस कार्रवाई में जितने मिलावटी सामग्री है खानपान में जो भी आता है वह सामग्री में उस लैब में दिया गया। जिसमें कुल 107 जिसमें 40 नमूने फेल हुए और 67 पास हुए इस संबंध में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन महेंद्र श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील किए हैं कि खानपान या सामग्री खरीदने से पहले जांच कर लें और ब्रांडेड कंपनी का ही सामान खरीदें किफायत को देखते हुए कि समान को देखर खरीदे कि मिलावट हो और बाद में आपको शरीर को नुकसान कर दे शासन ने मौके पर पूरे उत्तर प्रदेश जनपद बलिया में भी इस तरह की लाइव आता रहे ताकि आम जनता को भी इस बात से अवगत करा दिया जाए कि आप जो सामान खरीदे हैं यह मिलावट हुआ है। जाड़े को देखते हुए ताजा समान ही खाएं और बासी समान से दूरी बनाए रखें उन्होंने जनपद के समस्त दुकानदारों से अपील किया है कि जो भी खाने वाली चीज हो तेल से लेकर घी तक का जूस लेकर बदाम तक ठीक-ठाक रखाव रखें और कंपनी का ही इसके अलावा जिन व्यक्तियों का लाइसेंस नहीं बना है उस शीघ्र ही पुराने तहसील के पीछे ऑफिस में आकर तत्काल संपर्क करें किसी तरह की कोई शिकायत हो तो तुरंत आप इसमें आप लिख कर दे सकते हैं ताकि मैं करवाई कर सकूं